Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ' के जेठालाल को सरप्राइज देना आता है और अकसर वे गोकुलधाम (Gokuldham) वासियों को हैरान भी करते रहते हैं. अब वे सबको स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) ले जाने वाले हैं
.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के जेठालाल को सरप्राइज देना आता है और अकसर वे गोकुलधाम (Gokuldham) वासियों को हैरान भी करते रहते हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अगले एपिसोड में जेठालाल बने दिलीप जोशी कुछ ऐसा ही सरप्राइज ने सभी गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) के वासियों को हैरान कर दिया है. जेठालाल ने सभी को निमंत्रण दिया कि वे उसके साथ वडोडरा चलें और स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर हो रहे पतंगबाजी के त्यौहार में हिस्सा लें. इसमें विदेश से बहुत सारे लोग अलग अलग तरह की रंग बिरंगी पतंगें उड़ाएंगे
असित कुमार मोदी ने कहा, 'komal bhabhi अमरीका में स्टैचू ऑफ लिबर्टी देख चुकी हैं और उनको भारत में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर लोगों में उसी तरह का उत्साह, भाईचारा और गर्व का भाव देखने को मिला जिसने उनका दिल खुशी से भर दिया.' इस तरह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड्स फैन्स के लिए जोरदार रहने वाले हैं


No comments:
Post a Comment