Breaking

Monday, January 21, 2019

'Total Dhamaal' Trailer: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित का ‘टोटल धमाल’, कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर


'टोटल धमाल' ट्रेलरः अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है


Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन वाली 'धमाल' सीरीज की ये तीसरी फिल्म है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आंगे. इस बार धमाल का मजा तिगुना होने वाला है, और कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक फिल्म में सबकुछ नजर आने वाला है.  कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का धमाल भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है, और रिलीज होते ही छा गया है.


'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का ट्रेलर में इस बार अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसे दिग्गज भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मस्ती भरा है और इसमें कॉमेडी का भरपूर छौंक भी है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार 50 करोड़ रु. का चक्कर नजर आ रहा है, और हर कोई 50 करोड़ रुपये की रकम के पीछे भाग रहा है. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित गुजराती कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं.

'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश के अलावा हॉलीवुड सेंसेशन सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल 'एक्ट्रेस' क्रिस्टल भी नजप आने वाली हैं. किस्टल एक मंकी है जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हैंगओवर 2', 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' और 'नाइट एट द म्यूजियम' में नजर आ चुकी है. फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि क्रिस्टल का फिल्म में अहम रोल होगा, और ये दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर देगी. 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है.

No comments:

Post a Comment