Kasautii Zindagii Kay 2: स्टार प्लस पर आने वाले शो 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasauti Zingadi Kay 2) में कोमोलिका (Komolika) का चर्चित किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब शो में नहीं दिखेंगी
'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) हिना खान (Hina Khan) को रिप्लेस करेगी यह एक्ट्रेस, निभाएगी कोमोलिका का किरदार ) में कोमोलिका (Komolika) का चर्चित किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब शो में नहीं दिखेंगी. ऐसी खबरें आ रही हैं कि हिना खान (Hina Khan) को एक्ट्रेस आलिशा पंवार (Aalisha Panwar) रिप्लेस करेंगी. सीरियल 'इश्क में मरजावां' से सुर्खियां बटोर आने वाली आलिशा पंवार जल्द ही इस शो जुड़ेंगी. इस सीरियल में उनके अलावा अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और निया शर्मा (Nia Sharma) अहम किरदार में हैं. लेकिन आलिशा अब इस शो से अलग हो रही हैं. आलिशा पंवार (Aalisha Panwar) के पिता दिनेश पंवार वकील हैं, जबकि उनकी मां अनीता पंवार (Anita Panwar) टीचर हैं. आलिशा पंवार (Aalisha Panwar) का जन्म शिमला में हुआ था.
आलिशा पंवार (Aalisha Panwar) ने यूपी से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण की है, जबकि उन्होंने नई दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. आलिशा जब 16 साल की थीं तभी उन्होंने बड़े पर्दे पर फिल्म 'अक्कड़ बक्कड़ बॉम्बे बो' से कदम रखा था. आलिशा पंवार सीरियल करने के साथ-साथ कुछ ऐड फिल्मों (Advertisements Film) में भी दिखाई दे चुकी हैं. आलिशा सबसे पहले छोटे पर्दे पर 'बेगूसराय' सीरियल में दिखी थीं. हालांकि, इस सीरियल में उनका बहुत छोटा रोल था. आलिश पंवार (Aalisha Panwar) इससे पहले भी 'थपकी प्यार की', 'जमाई राजा', 'एक चुटकी सिंदूर' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं
आलिशा पंवार (Aalisha Panwar) ने सीरियल 'इश्क में मर जावां' में निभाए गए 'तारा' के किरदार से सुर्खियां बटोरी थीं. अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasauti Zindagi Kay) में कोमोलिका बनकर अनुराग और प्रेरणा के जीवन मे ट्विस्ट लाएंगी. इस सीरियल में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) प्रेरणा के रोल में तो पार्थ समथान (Parth Samthaan) अनुराग बासु के रोल में हैं.
'कसौटी जिंदगी के' (Kasauti Zindagi Kay) के ओरिजनल सीरियल में कोमोलिका के किरदार में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) नजर आई थी. उनके द्वारा निभाए गए इस किरदार ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 'कसौटी जिंदगी के 2' में कोमोलिका के किरदार के लिए हिना खान (Hina Khan) को कास्ट किया गया था, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रोल में दिख चुकी हैं.

No comments:
Post a Comment