Breaking

Wednesday, June 19, 2019

KTM ने लान्च की नई मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स

KTM ने लान्च की नई मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स



यूरोप की मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने भारतीय बाजार में नयी मोटरसाइकिल आर सी 125 एबीएस लाँच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में शुरूआती कीमत 147213 रुपये है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि नयी मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व डीओएचसी लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन 124.7 सीसी का इंजन है। नयी आरसी 125 बाइकिंग के शौकीनों को सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकलिंग की दुनिया में शामिल होने का मौका देती है। केटीएम की मोटो जीपी मोटरसाइकिल आर सी 16 से प्रेरित यह एक फुली फायरड बाइक है जो रेस ट्रैक और सड़कों दोनों पर आसानी से चलने में सक्षम है। 
उसने कहा कि आर सी 125 भी एक रेडी टू रेस बाइक है। इसमें केटीएम का स्टील ट्रेलिस फ्रेम, डब्ल्यूपी का उपसाइड डाउन सस्पेंशन और एक ट्रिपल क्लैंप वाला हैंडलबार है। इस मोटरसाइकिल की कंपनी के देश भर में स्थित 470 शोरूम में बुकिंग शुरू हो गयी और इसकी डिलीवरी इस महीने में अंत में शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment